
बक्सर : बिहार में बक्सर जिले के बड़का राजपुर गांव में जितेन्द्र साह नामक एक मिठाई दुकानदार के खाते में यकायक 600 करोड़ रुपये से अधिक की राशि दिखाई देने लगी। जितेन्द्र शनिवार को फिनो बैंक के अपने खाते से सौ रुपये निकालने गांव में संचालित ग्राहक सेवा केंद्र (सीएसपी) पर पहुंचे थे। अकाउंट चेक करने के दौरान खाते में भारी-भरकम रकम दिखी, तो वह हक्का-बक्का रह गए।
थानाध्यक्ष पूजा कुमारी ने बताया कि यह मामला किसी बड़ी तकनीकी गड़बड़ी या साइबर फ्राड से जुड़ा हो सकता है। खाताधारक को बैंक से संबंधित आवश्यक दस्तावेजों के साथ साइबर थाना भेजा गया है। वहां बैंक अधिकारियों और साइबर विशेषज्ञों द्वारा जांच की जाएगी कि यह रकम कहां से और कैसे उनके खाते में पहुंची।
साथ ही, इस बात की भी जांच की जाएगी कि कहीं किसी गिरोह द्वारा अवैध धनराशि को खाते में ट्रांसफर कर कालाधन खपाने की कोशिश तो नहीं की गई है। इस संबंध में साइबर डीएसपी अविनाश कुमार ने बताया कि घटना की सूचना उन्हें मिली है। खाताधारक को साइबर थाने बुलाया भी गया है। उनके आने के बाद बैंक पासबुक से पूरे मामले की जांच की जाएगी।
जितेन्द्र ने बताया कि उनके खाते में मात्र 478 रुपये 20 पैसे थे। जरूरत के लिए वह सौ रुपये निकालने पहुंचे थे। तभी सेवा केंद्र संचालक ने बताया कि खाते में बहुत बड़ी राशि दिख रही है। पहले तो उन्हें इस पर यकीन नहीं हुआ, लेकिन बार-बार जांच में रकम की वही स्थिति दिखने पर उनके होश उड़ गए। खाते में इतनी बड़ी राशि की जानकारी मिलते ही उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। मामला गंभीर होने के कारण पुलिस भी तुरंत सक्रिय हो गई।



