The Rink Mussoorie : 1890 में बने ब्रिटिशकाल के इस होटल से जुड़ी हैं कई यादें
मसूरी: मसूरी स्थित द रिंक होटल में भीषण आग गई। वर्ष 1890 में बने इस होटल में इन दिनों रेनोवेशन का काम चल रहा है। होटल के भीतरी हिस्से में 90 प्रतिशत लकड़ी का उपयोग किया गया है। आग की लपटें देखकर सुबह लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। उस समय भीतर होटल मालिक व कुछ मजदूर थे।
मजदूर तो किसी तरह बाहर निकल आये, मालिक को अग्निशमन टीम ने खिड़की तोड़कर सुरक्षित बाहर निकाला। मालिक दिल्ली का कारोबारी बताया जा रहा है। अग्निशमन टीम आग बुझाने वमे जुटी है।ब्रिटिशकाल में इस होटल में एशिया का सबसे बड़ा वुडन स्केटिंग रिंक हुआ करता था।
मसूरी इंस्पेक्टर शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि होटल में रेनोवेशन का काम चल रहा था। आग के कारण 3-4 लोग फंस गए थे, जिन्हें समय रहते सुरक्षित निकाल लिया गया। घटना सुबह चार बजे की है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार होटल स्टाफ को बहुत मुश्किलों से बाहर निकाला जा सका है। आग पर काबू पाने के लिए दमकलकर्मी जूट हुए हैं।