अभिनेता शाहरुख खान को दीपिका ने किया किस तो रणवीर ने कुछ ऐसा कहा कि चारों ओर होने लगी चर्चा
![](https://namaskarlive.com/wp-content/uploads/2023/09/Screenshot_20230917_091444_Facebook-1-780x470.jpg)
देहरादून: अभिनेता शाहरुख खान कि फिल्म जवान की सफलता पर शनिवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। फ़िल्म जवान की सफलता पर आयोजित इस कार्यक्रम में फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण भी पहुंची थी। इस इवेंट में शामिल होने के बाद दीपिका अभी सोशल मीडिया पर चर्चा में आ गया हैं।
दीपिका फिल्म के सक्सेस इवेंट के दौरान शाहरुख संग डांस करते हुए भी दिखें लेकिन दीपिका के चर्चा में आने कि वजह शाहरुख संग डांस नहीं हैं। दरअसल कल के इवेंट के बाद दीपिका ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर करी हैं और इस तस्वीर में शाहरुख के गालों पर किस करते हुए दीपिका पादुकोण दिख रही हैं।
शाहरुख के गालों पर किस करने कि यह तस्वीर सोशल मीडिया पर आने के बाद हर तरफ इसीकी चर्चा हैं। चर्चा के साथ-साथ दीपिका कि यह तस्वीर उनके पति रणवीर सिंह तक भी पहुंच गया हैं। रणवीर ने तस्वीर देखने के बाद इसपर रिएक्शन भी दिया हैं।
रणवीर ने दीपिका के तस्वीर पर कमेंट करते हुए ‘चलेया’ गाने की एक लाइन लिखी हैं जिसमें वे कहते हैं “इश्क में दिल बना हैं, इश्क में दिल फना हैं” इस लाइन के साथ रणवीर ने हूहूहूहूहूहू करके रोने का भी रिएक्शन दिया है।