Ursh: कलियर मेले के लिए रुड़की स्टेशन पर बढ़ाए 14 एक्सप्रेस ट्रेन के स्टापेज
मुरादाबाद : रेल प्रशासन कलियर मेला में आने वाले तीर्थ यात्रियों को सुविधा उपलब्ध कराने जा रहा है। 26 सितंबर से दो अक्टूबर तक रुड़की स्टेशन पर 14 एक्सप्रेस ट्रेनों के स्टापेज बढ़ाए जा रहे हैं।
रुड़की स्टेशन के पास कलियर शरीफ में उर्स मेला 2023 का आयोजन 26 सितंबर से दो अक्टूबर तक होगा। मेले में देश भर के तीर्थ यात्री पहुंचते हैं। इसके अलावा पाकिस्तान व अन्य देश के तीर्थ यात्री मेला में पहुंचते हैं। रेलवे की ओर से पाकिस्तान से आने वाले यात्रियों के लिए अलग कोच की व्यवस्था की जाती है।
मंडल रेल प्रशासन ने रुड़की स्टेशन पर इस दौरान 14 एक्सप्रेस ट्रेनों का दो मिनट का स्टापेज करने का निर्णय लिया है।
इनमें अमृतसर जनसाधारण एक्सप्रेस, अमृतसर जननायक एक्सप्रेस, सहरसा-अमृतसर जनसाधारण एक्सप्रेस, जम्मूतवी बेगमपुरा एक्सप्रेस, अमृतसर दुर्गियाना एक्सप्रेस, अमृतसर अकाल तख्त एक्सप्रेस, गुरुमुखी एक्सप्रेस, सहरसा जनसाधारण एक्सप्रेस, जय नगर जननायक एक्सप्रेस, अमृतसर जनसाधारण एक्सप्रेस, वाराणसी बेगमपुरा एक्सप्रेस, कोलकता दुर्गियाना एक्सप्रेस, सियालदाह अकाल तख्त एक्सप्रेस, सहरसा एक्सप्रेस शामिल है।
प्रवर मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुधीर सिंह ने बताया कि कलियर मेला के लिए रुड़की स्टेशन पर 14 ट्रेनों का ठहराव किया जाएगा। इसके अलावा यहां यात्रियों की सुविधा के लिए रुड़की में अतिरिक्त टिकट काउंटर भी खोले जाएंगे।
मुरादाबाद होकर चलने वाली चार ट्रेन बदले मार्ग से चलेंगी
मुरादाबाद : रेलवे प्रशासन ने पारसनाथ रेल खंड में रेल रोको आंदोलन के चलते मुरादाबाद होकर चलने वाली चार ट्रेनों को बुधवार को बदले मार्ग से चलाया जाएगा। इसमें योगनगरी-हावड़ा दून एक्सप्रेस, अप व डाउन कोलकाता-जम्मूतवी सियालदाह एक्सप्रेस और धनबाद-फिरोजपुर किसान एक्सप्रेस को बदले मार्ग आसनसोल, पटना होकर चलाया जाएगा।
दस पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का भेजा प्रस्ताव
रेल प्रशासन ने 15 अक्टूबर से 30 नवंबर तक दस पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा है। यह ट्रेन मुरादाबाद होकर चलेंगी। इन ट्रेनों को दुर्गा पूजा के समय से शुरू होकर छठ पूजा की वापसी भीड़ तक चलाया जाएगा। इसमें गोरखपुर, बरौनी, हावड़ा, दरंभगा, अमृतसर, जम्मूतवी व आनंद विहार के बीच चलाया जाना प्रस्तावित है।