Uttarakhand Landslide: आफत बनकर बरसी बारिश, आपदा कंट्रोल रूम पहुंचे सीएम धामी, गौरीकुंड की घटना का लिया जायजा
Uttarakhand Landslide: आफत बनकर बरसी बारिश, आपदा कंट्रोल रूम पहुंचे सीएम धामी, गौरीकुंड की घटना का लिया जायजा
देहरादून: उत्तराखंड में भारी बारिश से नुकसान की तस्वीरें सामने आई हैं, लेकिन गौरीकुंड में हुई भूस्खलन की घटना ने चिंता बढ़ा दी है। यहां 19 लोग लापता है। इसी बीच मुख्यमंत्री धामी हालात का जायजा लेने आपदा कांट्रोल रूम पहुंचे हैं।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को सचिवालय, देहरादून स्थित आपदा कन्ट्रोल पहुंचकर प्रदेश भर में जारी बारिश की स्थिति के संबंध में अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की।
मुख्यमंत्री धामी ने रुद्रप्रयाग जिले के गौरीकुंड में हुए हादसे में संबंध में अधिकारियों से जानकारी ली। उन्होंने गौरीकुंड में चल रहे राहत बचाव कार्य में तीव्र गति लाने के निर्देश दिए। साथ ही शासन स्तर से गौरीकुंड क्षेत्र में हर संभव मदद पहुंचाने के निर्देश दिए।
अलर्ट जारी करने के निर्देश
सीएम ने प्रदेश की प्रमुख नदियों के जलस्तर की जानकारी ली। उन्होंने कहा जिन भी क्षेत्र में जल स्तर बढ़ जाने से बाढ़ की समस्या आ रही है, उन सभी स्थानों पर अलर्ट जारी किया जाए। इसके साथ ही सभी लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा भूस्खलन की दृष्टि से संवेदनशील इलाकों के आसपास बनी इमारत एवं कच्चे मकानों में रह रहे लोगों को भी सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जाए।
गौरीकुंड में हुए हादसे के बाद लगातार राहत बचाव कार्य जारी है। लापता लोगों को ढूंढने हेतु सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। हादसे में मृतक एवं लापता लोगों के परिजनों से भी संपर्क किया जा रहा है। एसडीआरएफ जिला प्रशासन सभी टीमें मौके पर मौजूद हैं। किसी भी स्थिति से निपटने के लिए शासन प्रशासन पूरी तरह तैयार है।
इस दौरान अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, प्रमुख सचिव अभिनव कुमार सचिव आपदा रंजीत सिन्हा मौजूद रहे।