देहरादून: तेज रफ्तार वाहन चलाकर खुद के साथ दूसरों को खतरे में डालने वाले चालक स्लो रेस के प्रतिभागी होंगे। सबसे कम गति से वाहन चलाने वाले को पुरस्कार से नवाजा जाएगा। इसका आयोजन ट्रैफिक पुलिस की ओर से सड़क सुरक्षा माह के तहत 28 जनवरी को होगा।
ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूकता के लिए ट्रैफिक पुलिस नये-नये प्रयोग कर रही है। बीते रोज यमराज के वेश में पुलिसकर्मी को सड़क पर उतारा गया। अब 28 जनवरी को स्लो बाइक रेस का आयोजन किया जा रहा है। यहां ऐसे वाहन चालक भाग लेंगे, जिनका तेज रफ्तार में गाड़ी चलाने पर चालान हुआ। पुलिस ने ऐसे 15 चालकों की सूची तैयार कर ली है। ट्रैफिक इंस्पेक्टर कविद्र सेमवाल ने बताया कि सबको सूचित किया जा रहा है। इन वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस पुलिस के पास जब्त हैं।
ऐसे हुआ छात्रों का चयन, अब तैयार की जा रही वर्दी
सेमवाल ने बताया कि सड़क सुरक्षा माह के तहत मॉडर्न स्कूल में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। ट्रैफिक नियम और सड़क सुरक्षा से जुड़े सवाल पूछे गए। इस प्रतियोगिता में अव्वल रहने वाले छात्रों को एक दिन का इंस्पेक्टर बनने का मौका दिया जा रहा है। पुलिस की ओर से दोनों छात्रों के लिए वर्दी तैयार करवाई जा रही है। प्रांजल सीपीयू इंस्पेक्टर और अभय ट्रैफिक इंस्पेक्टर की वर्दी में नजर आएंगे।
देहरादून के दो विद्यार्थी बनेंगे एक दिन के इंस्पेक्टर
ट्रैफिक पुलिस न केवल स्लो बाइक रेस कराएगी, बल्कि मॉडर्न स्कूल पुलिस लाइन के दो छात्रों को एक दिन का इंस्पेक्टर बनने का मौका भी देगी। 11वीं के प्रांजल सीपीयू और आठवीं के अभय ट्रैफिक इंस्पेक्टर बनेंगे, जो स्लो रेस का शुभारंभ करने के साथ विजेताओं को पुरस्कृत भी करेंगे। इंटरसेप्टर वाहन पर सवार होकर आधुनिक मशीनों से ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले चालकों का चालान भी काटेंगे।