Bageshwar News: आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका, कांग्रेस में शामिल हुए बसंत, हो सकते हैं कांग्रेस प्रत्याशी
देहरादून: बागेश्वर उपचुनाव से पहले पार्टियों को एक के बाद एक झटके लगते जा रहे हैं। पहले कांग्रेस पार्टी को झटका लगा और अब बारी है आम आदमी पार्टी। उपचुनाव से पहले अब आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। उपचुनाव के लिए आम आदमी प्रत्याशी माने जा रहे और पिछले चुनाव में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार रहे बसंत कुमार ने कांग्रेस का थाम लिया है। जिसके बाद आम आदमी पार्टी को बागेश्वर में बड़ा झटका लगा है।
आज कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण महारा और पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा ने पार्टी में शामिल कराया। अब माना जा रहा कि बसंत कुमार कांग्रेस के सिंबल पर बागेश्वर उपचुनाव में मैदान में कूद सकते हैं। इससे पहले कल भाजपा ने कांग्रेस को झटका देते हुए उनके पूर्व प्रत्याशी रंजीत दास को भाजपा में शामिल करवा दिया जिसके बाद बागेश्वर में उपचुनाव का मुकाबला दिलचस्प होना गया है।