गदर 2 के तारा सिंह का घर होना था नीलाम, बॉब ने नोटिस लिया वापस, कांग्रेस ने उठाये सवाल
मुंबई: फ़िल्म के लिया गया लोन ना चुका पाने के कारण अब गदर 2 के तारा सिंह का घर नीलाम होना था, इसके लिए बैंक ऑफ बड़ोदा ने नोटिस भी भेजा था, लेकिन अब बैंक ने नोटिस वापस ले लिया है। कांग्रेस ने इस पर सवाल उठाते हुए कहा कि ऐसा क्या हो गया कि नोटिस वापस लेना पड़ा।
अभिनेता सनी देओल की फिल्म गदर-2 इन दिनों भले बाक्स आफिस पर प्रतिदिन करोड़ों कमा रही हो, लेकिन उनका जुहू स्थित बंगला ‘सनी विला’ नीलाम होने जा रहा है। इस बंगले को गिरवी रखकर सनी ने ऋण लिया था, जो वह चुका नहीं पाए हैं। जिस कारण कर्ज देने वाले बैंक आफ बड़ौदा ने मुंबई के स्थानीय अखबारों में नोटिस जारी कर बंगले के नीलाम होने की सूचना दी है। हालांकि अब बैंक ने नोटिस वापस ले लिया है।
सनी देओल का यह बंगला जुहू के गांधी ग्राम रोड पर है। इसमें वह रहते नहीं हैं, लेकिन इसमें सनी सुपर साउंड नाम से रिकार्डिंग एवं डबिंग स्टूडियो चलता है। इसके अलावा इसमें रहने की भी शानदार जगह है। रिकार्डिंग एवं डबिंग स्टूडियो का व्यवसाय अच्छा चलने के कारण यह बंगला देओल परिवार की आय का एक अच्छा स्रोत है। सनी ने 2016 में प्रदर्शित फिल्म घायल वन्स अगेन के निर्माण के दौरान इसी बंगले को बैंक आफ बड़ौदा के पास गिरवी रखकर एक बड़ा ऋण लिया था। इस फिल्म के निर्माता एवं निर्देशक सनी देओल ही थे। इस फिल्म का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था, जिस कारण सनी को बड़ा नुकसान हो गया था। इस ऋण की अदायगी के लिए अब उन्हें ब्याज के साथ 55.99 करोड़ रुपये बैंक को चुकाने हैं। ऋण लेते समय सनी ने अपने पिता धर्मेंद्र को ही अपना गारंटर भी बनाया था। बैंक नोटीफिकेशन के अनुसार, बंगले की नीलामी 25 सितंबर को होगी और नीलामी का आधार मूल्य 51.43 करोड़ रुपये रखा गया है।