Elvish Yadav ने Big Boss को लेकर Saurabh Joshi से क्या कहा, सुनेंगे तो चौंक जाएंगे आप
Elvish Yadav: बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव सोशल मीडिया पर पहले से जाने पहचाने नाम हैं। वह ब्लॉग के जरिए फैंस से हर बार रूबरू होते हैं और अपने अलग कंटेंट से दिल जीत लेते हैं। इस बीच लेटेस्ट वीडियो को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं जिसमें वह अपने दोस्त इंडिया के नंबर वन ब्लागर Saurabh Joshi के साथ महंगी गाड़ी में मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान लोगों को उनका व्लॉग काफी पसंद आ रहा है। वीडियो में उन्होंने खुलासा किया कि वह अपने दोस्त सौरभ जोशी की पोर्श पर सवारी कर रहे हैं जिसकी कीमत 2.1 करोड रुपये है। इस दौरान एल्विश सौरभ को बिग बास को लेकर राय देते भी नजर आए रहे हैं।
दिल्ली: बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर Elvish Yadav इन दिनों काफी चर्चा में हैं। बिग बास जीतने के बाद वह हर युवा के दिल की धड़कन बने हुए हैं। वहीं, इंडिया के नंबर वन ब्लागर सौरभ जोशी को हर वर्ग के लोग काफी पसंद करते हैं।
Saurabh Joshi ने नई सुपर कार पोर्श खरीदी है। इसी बीच उनकी मुलाकात एल्विश यादव से भी हुई। मुलाकात के दौरान दोनों के बीच में बिग बास को लेकर बातचीत हुई। सौरभ जोशी ने एल्विश को बिग बास जीतने की बधाई देते हुए बिग बास को लेकर उनके एक्सपीरियसं के बारे में पूछा।
क्यों कहा एल्विश ने सौरभ को कि तब तो भूल जाओ बिग बॉस
Elvish Yadav ने सौरभ जोशी के बिग बॉस पर जाने के सवाल पर कहा कि यदि आपको और फालोअर्स चाहिए तो आपको बिग बॉस में जाना चाहिए। लेकिन, यदि आप पर्सनल लाइफ चाहते हैं, स्ट्रेस से दूर रहना है तो भूल जाओ। सौरभ कहते हैं मुझे फालोअर्स के लिए नहीं जाना, एक्सपीरियंस के लिए जाना है। इस पर एल्विश कहते हैं कि जब बिग बॉस में जाओगे तो एक्सपीरियंस के साथ ये सब चीजे आटोमेटिक साथ आएंगी। Elvish कहते हैं कि सच बताऊं तो बिग बॉस में जाकर मेरा तो स्ट्रेस बढ़ गया है। पर्सनल लेवल का भी, फाइनेंशियल लेवल का भी और पब्लिक लेवल का भी। अगर वैसे पूछा जाए तो आइ एम हैप्पी।