
हरिद्वार: रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में बीते अक्टूबर में चेकिंग के दौरान पुलिसकर्मियों पर हमले की घटना में फरार चल रहे 50 हजार के इनामी बदमाश को पुलिस ने आधी रात मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगी है और उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के मुताबिक, पिछले साल अक्टूबर के महीने में रानीपुर कोतवाली की एक पुलिस टीम रात के समय गश्त कर रही थी। तभी राम धाम कॉलोनी के पास एक ई-रिक्शा और स्कूटर सवार दो संदिग्धों को पुलिस ने रोक कर पूछताछ की। वाहनों के दस्तावेज मांगने पर दोनों बदमाशों ने लोहे की रोड से पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया था।
जिसमें एक कांस्टेबल व एक होमगार्ड का जवान घायल हो गए थे। घटना के बाद बदमाश स्कूटर लेकर फरार हो गए थे। बाद में छानबीन में पता चला कि दोनों टिबड़ी क्षेत्र से ई-रिक्शा चोरी कर फरार हो रहे थे। इस मामले में एक आरोपित को पुलिस कई महीने पहले गिरफ्तार कर चुकी थी। जबकि दूसरा आरोपित साबिर निवासी अहबाबनगर ज्वालापुर फरार चल रहा था।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि रानीपुर क्षेत्र में देर रात संदिग्ध बदमाश के देखे जाने की सूचना पर पुलिस ने चेकिंग की। रोकने का प्रयास करने पर बदमाश ने पुलिस पर फायर कर दिया। जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगी और घायल होने पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार हुआ साबिर रानीपुर कोतवाली का हिस्ट्रीशीटर है और उसके खिलाफ लूट, जानलेवा हमला और रंगदारी जैसी संगीन धाराओं में कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिसकर्मियों पर हमले की घटना के बाद उसकी गिरफ्तारी पर 50 हजार का इनाम घोषित किया गया था।