उत्तराखंडराजनीति

कांग्रेस ने तीन नगर निगमों के महापौर समेत 47 निकायों के प्रत्याशी किए घोषित, हल्द्वानी से ये होंगे प्रत्याशी

देहरादून: कांग्रेस ने प्रदेश में तीन नगर निगमों के महापौर, 19 नगर पालिका परिषद और 25 नगर पंचायतों के अध्यक्ष पदाें समेत कुल 47 प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। नगर निगम श्रीनगर में मीना रावत, नगर निगम काशीपुर में संदीप सहगल और हल्द्वानी से ललित जोशी को महापौर पद के लिए चुनाव मैदान में उतारा है।

नगर पालिका परिषद बागेश्वर में कवि जोशी, खटीमा में उमेश राठौर, बाजपुर में गुरजीत सिंह गित्ते, सितारगंज में राजेश कुमार, दुगड्डा में पूजा देवी और टिहरी में कुलदीप पंवार को अध्यक्ष पद का प्रत्याशी बनाया है। नगर पालिका परिषद कीर्तिनगर में रामलाल नौटियाल, ढालवाला में उर्मिला राणा, जोशीमठ में देवेश्वरी शाह, गोपेश्वर में प्रमोद बिष्ट, कर्णप्रयाग में रामदयाल, गौचर में संदीप नेगी और थराली में सुनीता रावत अध्यक्ष पद की प्रत्याशी होंगी।

नगर पालिका परिषद उत्तरकाशी में दिनेश गौड़, चिन्यालीसौड़ में दर्शन लाल, बड़कोट में विजयपाल सिंह रावत, नैनीताल में सरस्वती खेतवाल, भवाली में पंकज कुमार आर्य और रुद्रप्रयाग में दीपक भंडारी अध्यक्ष पद पर प्रत्याशी घोषित किए गए हैं।

कांग्रेस ने नगर पंचायत नानकमत्ता में मनोज कुमार, शक्ति फार्म में राखी विश्वास, गुलर भोज में किशोर सामंत, सुल्तानपुर पट्टी में मोहम्मद रफी, बेरीनाग में हेमा पंत को अध्यक्ष पद का प्रत्याशी बनाया है। नगर पंचायत मुनस्यारी में मनोहर टोलिया, स्वर्गाश्रम जौंक में बिंदिया अग्रवाल, गरुड़ में भावना वर्मा, कपकोट में धना बिष्ट, सतपुली में जितेंद्र चौहान अध्यक्ष पद के प्रत्याशी होंगे।

नगर पंचायत थलीसैण में वीरा देवी, घनसाली में शंकरपाल सिंह सजवाण, चमियाला में ममता पंवार, पीपलकोटी में जयंती राणा, पोखरी में समुंदरा देवी, घाट में मीना रौतेला, नंद प्रयाग में पृथ्वी सिंह रौतेला अध्यक्ष पद पर कांग्रेस प्रत्याशी बनाए गए हैं।

 

नगर पंचायत पुरोला में बिहारी लाल शाह, नौगांव में विपिन कुमार, भीमताल में सीमा टम्टा, कालाढूंगी में भावना सती, तिलवाड़ा में सीमा देवी, गुप्तकाशी में बीना देवी, अगस्त्यमुनि में राजेंद्र गोस्वामी, ऊखीमठ में रीता पुष्पवाण को अध्यक्ष पद के लिए पार्टी का अधिकृत प्रत्याशी बनाया गया है।

Namaskar Live

सोशल मीडिया के इस दौर में खबरों को लेकर भ्रांतियां पैदा हो रही है। ऐसे में आम पाठक को सही खबरें नहीं मिल पा रही है। उसे हकीकत और तथ्यपूर्ण खबरों से रूबरू कराने के लिए ही मैंने यह पोर्टल बनाया है। संपादक तनुजा जोशी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button