देहरादून
चारधाम में बर्फबारी, केदारनाथ ने ओढ़ी एक फ़ीट मोटी बर्फ की चादर, देंखे वीडियो
देहरादून: सोमवार को मौसम ने करवट बदली है। चारधाम में बर्फबारी से ठंड बढ़ गई है। केदारनाथ में करीब एक फ़ीट बर्फ पड़ गई है। सुबह से ही देहरादून और हरिद्वार में आसपास के क्षेत्रों में घने बादल छाए हैं। तेज हवाओं और गरज-चमक के साथ दून में वर्षा हो रही।
मौसम के मिजाज से तापमान लुढक गया है। मौसम विज्ञान केंद्र ने शाम तक उत्तराखंड के ज्यादातर क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ भारी ओलावृष्टि को लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया है। ऊंची चोटियों पर हिमपात का अनुमान जताया है।
यमुनोत्री धाम के बाद गंगोत्री धाम में भी बर्फबारी शुरू हो गई है। दोपहर से गंगोत्री धाम में वर्षा हो रही थी। सोमवार की शाम साढ़े चार बजे के बाद हल्की बर्फबारी शुरू हुई। बर्फबारी से मौसम ठंडा हो गया है।