उत्तराखंडक्राइमहरिद्वार

24 घंटे में दो अलग-अलग मुठभेड़ में तीन गिरफ्तार, गिरफ्तार दो बदमाश बरेली और एक बदमाश सहारनपुर जिले के देवबंद का निवासी

हरिद्वार: हरिद्वार जनपद में 24 घंटे के भीतर दो अलग-अलग मुठभेड़ में पुलिस ने तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार किया। मुठभेड़ में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी है। पहली मुठभेड़ बुधवार आधी रात को ज्वालापुर में नहर पटरी मार्ग पर हुई। मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगी, जबकि दूसरा फरार हो गया। हालांकि, रातभर तलाश करने के बाद पुलिस ने गुरुवार सुबह दूसरे आरोपित को भी गिरफ्तार कर लिया। तस्करों के पास 101 ग्राम स्मैक, एक तमंचा व कारतूस बरामद हुआ। दूसरी मुठभेड़ गुरुवार रात पथरी क्षेत्र में हुई, जिसमें देवबंद (सहारनपुर) के एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया गया। पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश घायल हो गया, उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बदमाश के पास 315 बोर का तमंचा और 936 प्रतिबंधित कैप्सूल मिले हैं। उसके विरुद्ध सहारनपुर और हरिद्वार में नशा तस्करी, वाहन चोरी, लूट सहित अन्य आरोपों में 10 मुकदमे दर्ज हैं।

बुधवार रात ज्वालापुर क्षेत्र में कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट और एएनटीएफ प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम चेकिंग कर रही थी। इस दौरान टीम ने बिना नंबर की बुलेट पर सवार दो युवकों को रोकने का प्रयास किया तो पीछे बैठे युवक ने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया। इसके बाद बदमाश रेगुलेटर पुल से होते हुए गंगनहर पटरी की तरफ भागे, लेकिन कुछ ही दूरी पर पुलिस ने उनको घेर लिया। इसके बाद बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश पैर में गोली लगने से वहीं गिर गया, जबकि दूसरा अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला। मौके पर पहुंचे एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल और एसपी सिटी पंकज गैरोला ने फरार बदमाश की धरपकड़ के लिए जिलेभर में कांबिंग के निर्देश दिए।

घायल बदमाश नजाकत अली निवासी अहमदनगर नई बस्ती थाना फतेहगंज पश्चिमी, बरेली (उत्तर प्रदेश) को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया गया। एम्स से उसे गुरुवार दोपहर छुट्टी दे दी गई। उसका दूसरा साथी सुहेल निवासी अहमद नगर नई बस्ती फतेहगंज पश्चिमी, बरेली को सुबह गिरफ्तार किया गया।

वहीं, गुरुवार रात पुलिस की एक टीम पथरी क्षेत्र में सुभाषगढ़ रोड पर चेकिंग कर रही थी। इस दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध कार को रोकने का प्रयास किया तो उसके चालक ने रफ्तार बढ़ा दी। साथ ही पुलिस टीम पर फायरिंग भी की। थोड़ी दूर पर थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कार की घेराबंदी कर जवाबी फायरिंग की। इस दौरान कार से उतरकर भाग रहे बदमाश के पैर में गोली लग गई, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उसकी पहचान बिट्टू निवासी ग्राम जटोल, थाना देवबंद, सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई।

एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल और एसपी देहात शेखर सुयाल ने जिला अस्पताल पहुंचकर बदमाश से पूछताछ की। एसपी देहात ने बताया कि बदमाश के विरुद्ध सहारनपुर के अलग-अलग थानों के अलावा हरिद्वार जिले में भी कई मुकदमे दर्ज हैं। वह किसी वारदात को अंजाम देने के लिए हरिद्वार आया था।
पूछताछ में उगले कई धंधेबाजों के नाम

बुधवार रात ज्वालापुर क्षेत्र में जिन बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई, उन्होंने पूछताछ में बरेली व हरिद्वार में उनसे जुड़े कई धंधेबाजों के नाम पुलिस को बताए हैं। दोनों यहां स्मैक की डिलीवरी देने के लिए आए थे। एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि आरोपितों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के साथ पुलिस पर फायरिंग करने के मामले में भी मुकदमा दर्ज किया गया है। दोनों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। जल्द ही कुछ और गिरफ्तारियां की जाएंगी।

Namaskar Live

सोशल मीडिया के इस दौर में खबरों को लेकर भ्रांतियां पैदा हो रही है। ऐसे में आम पाठक को सही खबरें नहीं मिल पा रही है। उसे हकीकत और तथ्यपूर्ण खबरों से रूबरू कराने के लिए ही मैंने यह पोर्टल बनाया है। संपादक तनुजा जोशी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button