पति देव मैं बच्चा संभालूं, घर या तुमको, आ रही हूं पकड़ो अपनी 1500 करोड़ की औलाद…

हरिद्वार: भारतीय जनता पार्टी से पूर्व में निष्कासित किए जा चुके पूर्व विधायक सुरेश राठौर एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। इंटरनेट मीडिया पर उनकी कथित प्रेमिका, पत्नी व महिला मित्र अभिनेत्री उर्मिला सनावर की ओर से किए गए निजी दावों ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है। उर्मिला सनावर ने हाल ही में फेसबुक पर एक बच्चे के साथ अपनी कुछ फोटो व पोस्ट साझा की हैं, जिनमें व्यक्तिगत रिश्तों से जुड़े आरोप लगाए गए हैं।

अभिनेत्री उर्मिला सनावर ने अपने पोस्ट में पूर्व विधायक के साथ संबंधों के दावे के साथ ही कुछ निजी टिप्पणियां कीं, जिससे मामला चर्चा में आ गया। उनके इंटरनेट मीडिया अकाउंट पर डाली गईं तस्वीरों और टिप्पणियों के बाद यह विषय तेजी से वायरल हो गया है।

महिला ने एक पोस्ट में कुछ फोटो साझा करते हुए लिख है कि ‘‘पति देव मैं बच्चा संभालूं घर संभालू, ज्वालापुर विधानसभा संभालूं या इंटरव्यू दूं पत्रकारों को, या तुमको….., आज सहारनपुर आ जाओ और इसे ले जाओ, नहीं तो अब मैं वहीं आ रही हूं, …….. इसको देने, खुद संभाल… 1500 CR की…’’। पूर्व विधायक सुरेश राठौर ने इन सभी दावों को पूरी तरह निराधार और राजनीतिक षड्यंत्र बताया है। उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं पता यह महिला किस बारे में बात कर रही है।
उनके विरुद्ध यह सोची-समझी साजिश है ताकि मेरी राजनीतिक और सामाजिक छवि को धूमिल किया जा सके। उन्होंने संबंधित महिला के विरुद्ध पूर्व में ब्लैकमेलिंग का मुकदमा भी दर्ज कराया था। उन्होंने आगे कहा कि संबंधित महिला पहले भी विवादों में रही है और उससे कोई भी कानूनी सुलह या समझौता नहीं हुआ। वह इंटरनेट मीडिया पर एआई तकनीक से मेरी फर्जी तस्वीरें बनाकर पोस्ट कर रही है। यह सब मेरी राजनीतिक हत्या का प्रयास है।



